Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKजीएसएसएस घनारी में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन

जीएसएसएस घनारी में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-जीएसएसएस घनारी में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घनारी में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित मोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर के कार्यक्रम अधिकारियों सोनिका चौधरी और सतीश के. कालिया ने सात दिन की गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया और स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना की ।

उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ एएसपी संजीव भाटिया के प्रेरणादायक भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने साइबर अपराध, नशा मुक्ति और यातायात नियमों पर जागरूकता फैलाई। इसके बाद विभिन्न सत्रों में अतिथियों ने महिला एवं बाल सुरक्षा, सामाजिक सेवा, देशभक्ति,प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण, आधुनिक कृषि तकनीक, नैतिकता, और आध्यात्मिकता जैसे विषयों पर चर्चा की। शिविर में प्रतिदिन योगाभ्यास, प्रभातफेरी, श्रमदान, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बौद्धिक सत्रों के माध्यम से स्वयंसेवियों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिली। समापन समारोह में

सभी स्वयंसेवियों को उनकी सेवा और समर्पण के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ललित मोहन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय शिविर से न केवल ज्ञान और जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि सेवा, एकता और अनुशासन की भावना को भी मजबूत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जो कैंप में सीखा है उसे अपने वास्तविक जीवन में अपनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!