शिमला,टीना ठाकुर:-शिमला के रोटरी में कैदियों के उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा ने किया शुभारम्भ, कैदियों के उत्थान और उन्हें समाज से जोड़ने की कारागार विभाग की पहल।
कैदियों के उत्थान और उन्हें समाज से जोड़े रखने के मक़सद से हिमाचल प्रदेश की जेलों में कैदी अलग अलग उत्पाद बनाने का काम कर रहे हैं। दिवाली के मौके पर रोटरी क्लब के साथ मिलकर कारागार विभाग द्वारा कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज शिमला रोटरी क्लब में महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा ने शुभारंभ किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
एसआर ओझा ने कहा कि कैदियों के हुनर को जेल के भीतर तराशा जा रहा है और उन्हें समाज से जोड़े रखने के मक़सद से जेलों में अलग अलग तरह के उत्पा
द तैयार किए जा रहे जिन्हे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। कैदियों को जेल के भीतर रोज़गार के अवसर दिए जा रहे हैं। आम लोगों को भी सजायाफ्ता कैदियों का हौंसला बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उत्पाद खरीदने चाहिए।