शिमला,टीना ठाकुर:-अपना विद्यालय दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम’ के तहत डीडब्ल्यूओ ने किया टूटीकंडी स्कूल का दौरा‘अपना विद्यालय दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत आज जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टूटीकंडी का दौरा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से शिक्षा अवसरंचना को बढ़ावा कैसे दिया जा सकता है, हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार व विकास कैसे हो सकता है, कौशल-आधारित शिक्षा क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है, नशे को रोकने के लिए सार्थक उपाय क्या है, बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव पर चर्चा तथा हमारी देश की ज्वलन्त समस्याएँ जैसे जनसंख्या में वृद्धि, बेरोजगारी इत्यादि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने छात्रों से देश व प्रदेश से जुड़े सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न भी पूछे, जिसमें बाल आश्रम टूटीकण्डी के आवासीय छात्र आशीष ठाकुर का प्रदर्शन सन्तोषजनक रहा। इस दौरान छात्रों को कैरियर सम्बन्धी जानकारी भी दी गई तथा आग्रह किया गया कि अभी से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें ताकि वह जीवन में कुछ न कुछ बन सके और किसी के दबाव में और दूसरों को देख कर निर्णय न लें, अपने मामले में स्वयं निर्णय लें।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।