शिमला,टीना ठाकुर:-दिवाली पर्व को लेकर शिमला में सुरक्षा का रहेगा कड़ा पहरा, 24 घण्टे पुलिस रहेगी अलर्ट मोड़ पर, संजीव गांधी एसपी शिमला दिवाली पर्व को लेकर शिमला जिला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे इस दौरान पुलिस की खासकर नशा तस्करों पर पैनी नजर रहेगी। नाइट पेट्रोलिंग के लिए अलग से जवानों की तैनाती की गई है। रात 8 से दस बजे तक ही पटाखे जलाने की इज़ाजत रहेगी ओर यदि उंसके बाद भी कोई पटाखे चलाते है तो पुलिस उन पर कार्यवाई वही करेगी।
,एसपी शिमला संजीव गांधी ने शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली मनाने की अपील शिमलवासियो से की।उन्होंने कहा कि दिवाली हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को।लेकर शिमला पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं पुलिस जवान नाइट पेट्रोलिंग पर तैनात कर दिए है और ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसकी व्यवस्था की गई है। 24 घंटे पुलिस अलर्ट मोड पर है ।उन्होंने कहा कि हमारा ऐसा त्यौहार है जो प्रकाश का त्यौहार है और इसमें लोग दिए जलाकर इस उत्सव का प्रकाश प्रकट करते है इस उत्सव को मानते हैं। लेकिन पटाखे जलाते समय विशेष ध्यान रखे। लोगो को इससे खतरा रहता है ऐसे में विशेष ध्यान रखना चाहिए और अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए । साथ ही पर्यावरण और ध्वनि प्रदूषण का भी धयान रखे और नियमों का भी पालन करें सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा कि दिवाली पर जुआ खेलने वालों पर ओर नशा तस्करों पर भी नजर रहेगी। जो ड्रग पेंडिंग एक्टिविटीज में शामिल है उनके खिलाफ हम ठोस कार्रवाई करेंगे।