Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBlogशिक्षण संस्थानों में विडिओ क्लिप दिखाकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

शिक्षण संस्थानों में विडिओ क्लिप दिखाकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

दुलैहड़ ऊना,ज्योति स्याल:- नशा मुक्ति का संदेश से लोगों को किया जा रहा है जागरूक भारत सरकार व ब्रह्मकुमारीज़ द्वारा संयुक्त समझौते के अंतर्गत जो नशा मुक्त भारत अभियान को देशभर में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ऊना जिला में यह अभियान हरोली तहसील के दुलैहड़ गांव से शुरु

किया गया है । जिसमें लगभग 20 गावों व शिक्षण संस्थानों में इसका संदेश रथ में फिटिड टी वी स्क्रीन के माध्यम से ज्ञानवर्धक वीडियो क्लिप दिखाकर दिया गया। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गांव गोंदपुर जयचंद में संदेश यात्रा ने पहुंच कर उनसे व्यक्तिगत भेंटकर उनको इस अभियान से अवगत करवाया तथा उनकों ब्रह्मकुमारीज के स्मृति चिन्ह व ज्ञान अमृत मैग्जीन भेंट की। उपमुख्यमंत्री ने इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं के साथ इस उद्देश्य की सफलता के लिए कामना की। राजयोगिनी बबिता बहन, ब्रह्मकुमार अवदेश भाई ने उपमुख्यमंत्री महोदय की सद्गभावनाओं के लिए उनको साधुवाद दियाइस क्षेत्र के गांव बीटन में संत अनुप कुमार जखेवाल ने अपना शुभ अशीश देकर इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा के साथ इस अभियान में सेवा दे रहे पुरूष व महिलाओं को अपना आशीर्वाद दिया। संत जी को भी ब्रह्मकुमारीज द्वारा ससम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह व अन्य सामग्री भेंट की गई।


इस रथ पर कुम्भकर्ण की एक झांकी को भी दर्शाया गया है। जोकि अज्ञानता की निद्रा से जगाने का संदेश देता है। इस रथ को विशेषरूप सें ब्रह्मकुमारीज मुख्यालय माऊंट आबू ( राजस्थान) में तैयार किया गया है। इसके द्वारा जो विडियो व झांकी प्रदर्शित की गई उसके प्रति लोगों व शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ले रहे बच्चों में विशेष आकर्षण से बड़ी उत्सुकता देखने को मिल रही हैं।
दुलैहड़ (हीरां) ब्रह्मकुमारीज केंद्र की प्रभारी ब्रह्मकुमारीज बहन बबिता ने आमजन लोगों को नशे की लत से निजात पाने के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश से राजयोग मैडीटेशन व उपायों से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है। दिवाली के इस पर्व पर सबको अपनी ओर से मंगल व खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी है।
ईश्वरीय सेवा मे1

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!