Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
Homeukविश्व हाथ स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में द हंस फाउंडेशन की सौजन्य...

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में द हंस फाउंडेशन की सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आ आयोजन किया

रिपोर्टर,, राजेन्द्र कुमार

ऊधम सिंह नगर के ग्राम छिनकी में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के उपलक्ष पर द हंस फाउंडेशन की सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए ग्रामीण लोगों को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जे.जे. कुमार ने बताया कि हाथों की साफ-सफाई कितनी जरूरी है यह हम जानते हैं। यह जानने के बाद भी कई बार अपने हाथों की स्वच्छता का ख्याल नहीं रखतें और इसकी वजह से बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इसे ही रोकने के लिए हर साल 5 मई को World Hand Hygiene Day मनाया जाता है। आइए जानें यह दिन क्यों मनाया जाता है। हाथों के जरिए फैलने वाली बीमारियों के संक्रमण के रोकने के लिए जरूरी है कि हाथों को अच्छी तरह साफ किया जाए। सिर्फ पानी के इस्तेमाल से हाथों के किटाणु नहीं मरते और वे आपको या आपके आस-पास के व्यक्ति को बीमार बना सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। सबसे पहले अपने हाथों को पानी से गीला करें। अब साबुन या हैंड वॉश का इस्तेमाल करके, अपने हाथों पर अच्छे से झाग बनाएं। अब अपने दोनों हाथों को अच्छे से रगड़कर साफ करें। उंगलियों के बीच, नाखुन और हाथों के पीछे के हिस्से को साफ करना न भूलें। हाथों को कम से कम 20-30 सेकंड कर रगड़ें, ताकि किटाणु और धूल-मिट्टी अच्छे से साफ हो सके। इसके बाद पानी से अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और तौलिए या रुमाल से पोछें। मोबाइल मेडिकल यूनिट के टीम डॉ अभांशु शुक्ला, लैब टेक्नीशियन नेहा अधिकारी, प्रीतम सिंह, तथा ओमकार गिरी आदि मौजूद रहे थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!