ऊना महाविद्यालय प्राचार्य व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा
कहा अपने कारनामे छुपाने को विद्यार्थी परिषद के आरोपों को बता रही निराधार
उपायुक्त को RTI वाले मामले से करवाया अवगत:-
जिला संयोजक ने कहा नहीं मिला कोई RTI का जवाब, अब उपायुक्त के माध्यम से RTI डालेगी विद्यार्थी परिषद-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना जिला द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बाहर ऊना महाविद्यालय प्राचार्य के खिलाफ धरना किया गया |विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा ऊना महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक भ्रष्टाचार व महाविद्यालय की तानाशाही नीतियों के खिलाफ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, जिसके जवाब में प्रेस कर्मियों से बात में महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा था कि विद्यार्थी परिषद के सारे आरोप निराधार व तथ्यहीन हैं |
जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने आज के धरने के माध्यम से प्राचार्य से ये पूछा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के समय तो आप परीक्षाओं का हवाला दे रहे हैं, इस बात को विद्यार्थी परिषद भी समझती है कि छात्रों की शिक्षा किसी भी तरह बाधित न हो तथा अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम परीक्षाओं के बाद करवा लेंगे परंतु जिस समय महाविद्यालय प्रशासन व प्राचार्य से महाविद्यालय में रक्तदान शिविर लगाने की बात विद्यार्थी परिषद ने की थी उस समय कौन सी परीक्षाएं महाविद्यालय में चल रही थी महाविद्यालय प्राचार्य इस बात का जवाब दें?साथ ही विद्यार्थी परिषद BBA व BCA की प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लम्बे समय से महाविद्यालय प्राचार्य पर लगा रही है जिसका कोई संतोषजनक जवाब महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नहीं दिया जा रहा |अनुराग शर्मा ने आज के धरने के अपने व्यक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी परिषद की प्रेस वार्ता के काउंटर में महाविद्यालय प्राचार्य का ये ब्यान कि RTI का जवाब उपलब्ध करवा दिया है बेहद हास्यजनक है कोई RTI का जवाब महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया उल्टा ऑफलाइन RTI के जवाब में उल्टा RTI डालने वाला का सिर्फ आधार कार्ड प्राचार्य द्वारा माँगा गया है, व ओनलाइन माध्यम से डाली RTI का तो अभी कोई रिप्लाई चार माह बाद भी महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नहीं दिया गया है |उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य पर बड़ा आरोप लगाते हुए ये कहा है कि RTI के संबंध में यदि कोई जवाब प्राचार्य द्वारा दिया गया है तो उसका कोई सबूत मीडिया को दें या मीडिया को ही जवाब की कॉपी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें | इस तरह की ऊल-जलूल व्यक्तव्य मीडिया में जारी कर महाविद्यालय प्राचार्य खुद को समाज में हंसी का पात्र न बनाएं व जल्द से जल्द RTI का जवाब दें |प्राचार्य पर एक व्यंग्य कसते हुए उन्होंने कहा कि तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं थाउस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था, इसलिए महाविद्यालय प्राचार्य अपना तानाशाही रवैया छोड़ छात्रों के हितों में काम करें नहीं तो जो धरना आज उपायुक्त कार्यालय में हो रहा है वो आगे ऊना जिला के हर एक शैक्षणिक संस्थान में होगा जिसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से महाविद्यालय प्राचार्य की होगी