सुमित कुमार /उत्तरकाशी:-यमुनाघाटी के नगर पालिका बड़कोट क्षेत्रांतर्गत वार्ड न 03 में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 5 भवन जलकर खाक हो गए घटना सुबह करीब 3 बजे की है जब एक आवासीय भवन में अचानक आग लग गई, घर के अंदर कुल पांच लोग सो रहे जिन्होंने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, जान आग की लपटे इतनी बेकाबू हो गई कि देखते ही देखते आसपास के 5 भवन और पांच दुकानें भी आग की चपेट में आकर खाक हो गई, दुकान और मकान के अंदर रखा सारा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया, भवनों के अंदर रखे करीब 5 गैस के सिलेंडर इतनी तेजी से ब्लास्ट हुए कि आस पास के लोगों में भी हड़कंप मच गया, करीब एक दर्जन आस पास के भवनों को भी क्षति पहुंची है, अग्निशमन दस्ता सूचना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा तब आग काफी बेकाबू हो चुकी थी किसी तरह आस पास के लोगों ने पानी की बाल्टियां और फायर सर्विस द्वारा करीब साढ़े तीन घंटे पर आग पर काबू पाया जा सकता, पुलिस जवानों को छोड़कर कोई भी जिम्मेदार विभाग समय से मौके पर पहुंचे में नाकाम साबित हुए जिससे पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों में भी भारी आक्रोश बना रहा, आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
यमुनाघाटी के नगर पालिका बड़कोट क्षेत्रांतर्गत वार्ड न 03 में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 5 भवन जलकर खाक
RELATED ARTICLES