नूरपुर भूषण शर्मा:-स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कुल 11 पदक जीते,जिसमें से 5 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते एंकर -नूरपुर की छोटी सी पंचायत के आईटी नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल सुलयाली के विधार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बड़ा कमाल कर दिखाया। स्कूल के बच्चों ने श्री साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट , पठानकोट में 12 दिसम्बर को हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कुल 11 पदक जीते, जिसमें से 5 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते!इस प्रतियोगिता में पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया था।
जीत हासिल करके बच्चों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।वीओ -स्कूल के अध्यक्ष कृष्ण हीर ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके मंगल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को बधाई दी और उन्होंने कहा आई.टी नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कम खर्चे में खेलकूद की सुख सुविधाए भी प्रदान करता है और हमारे स्कूल का मकसद बच्चों में जुनून पैदा कर, उनको आगे बढ़ाना है!