Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeBlogजवाली के भोल का एक युवक चरस तस्करी के मामले के चलते...

जवाली के भोल का एक युवक चरस तस्करी के मामले के चलते मकड़ाहन में पुलिस के हत्थे चढ़ा

राजेश कतनौरिया(जवाली):-जवाली के भोल का एक युवक चरस तस्करी के मामले के चलते मकड़ाहन में पुलिस के हत्थे लगा है ।इस बारे शनिवार दोपहर 12 बजे प्रेस रिलीज जारी करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया गत 12 दिसम्बर को पुलिस ने बोड में नाकाबंदी की हुई थी ।इस दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने कार नही होगी बल्कि जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पहुचंते ही वह उसका एक साथी कार छोड़कर भाग निकले जिस पर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें पुलिस के हाथ 4 किलो 36 ग्राम चरस व कुछ कागजात लगे ।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक राज कुमार पुत्र शेष राम निबासी धारा तहसील बैजनाथ को बीते दिन उसी के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी बंटी कुमार पुत्र स्वर्गीय रवि कुमार निबासी भोल डाकघर मकड़ाहन उपमण्डल ज्बाली को शनिवार को मकड़ाहन से गिरफ्तार किया गया । उंन्होने लोगों से अपील की है।कि वह भी अगर कही नशे की तस्करी होने की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!