लठियानी (विनोद शर्मा):-राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेलों (2024) का आगाज़ गत दिवस पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हुआ। पाइथियन गेम्स के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल विशेष अतिथि थे। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि पाइथियन खेलें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए अविश्वसनीय वैश्विक मंच है।उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिला से कुल 110 प्रतिभागी कई प्रकार की खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा बारह अन्य देशों के प्रतिभागी भी पाइथियन खेलों में भाग ले रहे हैं। आर्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जोगिंदर देव आर्य ने कहा कि पाइथिंयन खेलें हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बहुत ही बढ़िया एवं अच्छा मंच है। 15 दिसम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता ( पायथियन खेलों ) में योग, जिला ऊना उपमंडल बंगाणा से आर्य पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा आरुषि शर्मा ने भी योग में अपनी प्रतिभा दिखाई। आरुषि शर्मा की प्रतिभा को देख कर जिलाधीश जतिन लाल भी बहुत खुश हुए। आरुषि के द्वारा योग की प्रतिभा को देख कर और भी प्रतिभागी बहुत ही अचंभित हुए।
ये छात्रा के के एच डी ( किस में है कितना दम) के फाइनल में पहुंच चुकी है। आरुषि शर्मा के द्वारा योग में दी गई प्रस्तुति से आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के प्रबंधक जोगिंदर देव आर्य एवं शिक्षकों ने बहुत ही खुशी व्यक्त की। जोगिंद्र देव आर्य ने कहा कि आरुषि शर्मा बहुत ही होनहार नौवीं कक्षा की छात्रा है। ये छात्रा, के, के, एच, डी, के फ़ाइनल तक पहुंचने के लिए कड़े मुकाबले जीत दर्ज कर फ़ाइनल में प्रवेश किया है। आरुषि शर्मा अब फ़ाइनल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक है। आर्य स्कूल के प्रबंधक जोगेंद्र देव आर्य ने कहा कि आरुषि शर्मा ने योग में अपनी प्रतिभा दिखाकर अपने माता पिता एवं स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा भी समय समय पर दी जाती है। ताकि हमारा समाज सुदृढ़ , शिक्षित एवं नशा मुक्त हो।