बंगाणा (जोगिंद्र देव आर्य):-समाज सेवा समिति बंगाणा के सौजन्य से गीता जयंती के अवसर पर खंड स्तरीय शलोकोच्चारण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गीता के अद्भुत उपदेशों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाना और उन्हें जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करना था। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समिति के अध्यक्ष डी आर शर्मा ने गीता के महत्व को बताते हुए कहा कि यह न केवल धर्मग्रंथ है, बल्कि जीवन के हर पहलू को समझाने के लिए एक अमूल्य मार्गदर्शक है। गीता जयंती पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं ने हर आयु वर्ग के व्यक्तियों को गीता के श्लोकों और उनके संदेशों से जोड़ने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि गीता के शाश्वत ज्ञान को भी सराहा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार ने भाग लिया और विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि नैतिक और मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। समिति के अध्यक्ष ने सभी भाग लेने वाले छात्रों का धन्यवाद करते हुए यह भी घोषणा की कि आगामी वर्षों में गीता जयंती पर और भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि और अधिक लोग गीता के उपदेशों से लाभान्वित हो सकें।इस सफल आयोजन ने क्षेत्र के लोगों को गीता के संदेश से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया और एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया। शलोकोच्चारण प्रतियोगिता में रिद्धिमा शर्मा ने प्रथम, पलक ने द्वितीय और अंजलि व् तनु जसवाल ने तृतीय, राधिका,ममता और हर्षिता पटियाला ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आरती कुमारी ने प्रथम, जेसमिन भारद्वाज और जतिन कुमार ने द्वितीय और समाक्षी ने तृतीय, वंशिका और सेजल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर शिव कुमार कश्यप,एम एल शर्मा, नीना,समेत अन्य मौजूद रहे।