ऊना:-बांग्लादेश के खिलाफ की नारे बाजी,उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन ,प्रेषित होगा महामहिम राष्ट्रपति को।बांग्लादेश में अत्यचार का मुद्दा विश्व संगठनों यू एन ओ में उठाने की मांग:- निर्मल ठाकुर, बांग्लादेश में पुछले कई दिनों से जो घटनाक्रम चला हुआ है जिसमे वहां रह रहे हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है ,आगजनी की जा रही है व् हत्याएं भी हो रही हैं। इस घटना क्रम के विरुद्ध आज जिला ऊना के हिन्दू संगठनों ने ऊना मुख्यालय के गलुवा मोड़ से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। जिसमे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगो ने हाथों में बांग्ला देश विरोधी तख्तियां लेकर नारे बाजी की और इसे भारत के विरुद्ध एक अन्तराष्ट्रीय षड्यंत्र भी करार दिया।
ये सभी संगठन पहले हिन्दू आश्रम में इकठे हुए जिसमे साधु संतों सहित अन्य लोगो ने सम्बोधन किया और उसके बाद एक जन ालरोश रैली का आयोजन किया गया जिसमे बांग्लादेश घटनाक्रम पर यू एन ओ जैसे संगठनों को संज्ञान लेने बारे मांग की गयी।जन आक्रोश रैली के संयोजक योगेश्वर दत्त ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले एक षड्यंत्र के तहत हो रहे हैं जिसकी वो भर्त्स्ना करते हैं ,हिन्दू एक शांति प्रिय धर्म है जिससे अन्य देश डरे हुए हैं इसीलिए इस तरह की घटनाएं की जा रही हैं।इस प्रदर्शन में सैकड़ो समाज सेवी, धार्मिक हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं सहित, मात्र शक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे।