बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-मध्यप्रदेश के इंदौर में थ्रोबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में थ्रो बॉल एसोसिएशन द्वारा 34 वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपिनशिप संपंन हुई । इस प्रतियोगिता में 34 सब जूनियर थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिन मेंं आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के के छात्र अक्षित , आदित्या,रोहन, भार्गव, कीर्तिका, दिया शर्मा ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया और मैन ऑफ से मैच अवार्ड रोहन ने अपने नाम किया। नेशनल थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप फेडरेशन के पदाधिकारियों ने रोहन को ट्रॉफी देकर सम्माानित किया । आदित्या,रोहन, भार्गव, कीर्तिका, दिया शर्मा
आदित्या का स्कूल पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। बता देें कि झारखंड के इंदौर में हाल ही में 34 वीं नेशनल थ्रो बॉल जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें देश के लगभग 26 राज्यों के खिलाडिय़ों ने सहभागिता की थी। स्कूल के प्रबन्धक जोगिन्द्र देव आर्य नेअक्षित , आदित्या,रोहन, भार्गव, कीर्तिका, दिया शर्मा को बधाई दी और उसे संघ द्वारा जारी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूल स्टाफ ने भीअक्षित , आदित्या,रोहन, भार्गव, कीर्तिका, दिया शर्मा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।