बिझड़ी (कोटला):-विद्युत उपमंडल बिझड़ी (कोटला) के अधीन सभी विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोडने की प्रकिया का कार्य हो रहा है। बिल वितरक द्वारा जिन उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोडऩे की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है उनके अलावा जो रह गए हैं उनसे विभाग ने अनुरोध किया है कि वह कार्यालय में 31 दिसंबर तक अपनी केवाईसी करवाएं। अब यह कार्य 31 दिसंबर तक ही किया जाएगा।
सहायक अभियंता रमेश बधण ने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं की केवाईसी नहीं होगी उन्हें सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा। अत: उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि अगर उनकी अनुदान राशि बंद होती है, तो विद्युत विभाग इसका उतरदायी नहीं होगा। अत: सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। विद्युत उपमंडल बिझड़ी (कोटला) में यह कार्य कार्यालय के समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम को 05 बजे तक किया जाएगा।जयपुर में टैंकर ब्लास्ट, 12 जिंदा जले; भोपाल के जंगल से 52 kg सोना जब्त; पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़