ऊना:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा एक प्रेस वार्ता की गयी जिसका हेतु EWS श्रेणि में हुए दाखिलों में गड़बड़ी से संबंधित था |प्रेस वार्ता में ऊना इकाई द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन व महाविद्यालय प्राचार्य पर EWS श्रेणि में हुए दाखिलों के संबंध में गंभीर आरोप लगाए हैं |विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य पर ये लगाया है कि नियमों के विपरीत दाखिला प्रक्रिया करवाई है जिसका खुलासा विद्यार्थी परिषद को को दो दिन पहले मिले रति के जवाब से हुआ है |प्रदेश लीगल सेल संयोजक अभिषेक बसरा ने बताया कि किसी भी श्रेणि में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी यदि सामान्य अनारक्षित श्रेणि की मेरिट में अपना स्थान बनाता है तो उसकी सीट स्वयं ही सामान्य अनारक्षित में तब्दील हो जाती है
जबकि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी की गयी मेरिट लिस्टों में सामान्य अनारक्षित में अपना स्थान बनाने वाले छात्रों को भी EWS में प्रवेश दिया गया जो कि नियमों के विपरीत है |इस प्रकार से कुछ छात्र जिन्हें EWS श्रेणि में प्रवेश मिलना था वो सीट से वंचित रह गए |विद्यार्थी परिषद द्वारा मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता के माध्यम से वो तमाम दस्तावेज़ रखे गए जो स्वयं महाविद्यालय द्वारा RTI के जवाब विद्यार्थी परिषद को उपलब्ध करवाये गए हैं |चार माह पूर्व ही विद्यार्थी परिषद ने दो अलग अलग RTI के माध्यम से BBA व BCA की प्रवेश प्रक्रिया बारे जवाब प्रबंधन से मांगा था व प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जताई थी परंतु उन दो RTI का महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया | कुछ ही दिन पूर्व विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया व उपायुक्त के माध्यम से एक और RTI लगाई गयी जिसका जवाब दो दिन पहले महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा दिया गया है व उसमें बड़े घोटाले का पर्दाफ़ाश हुआ है | इसका खुलासा विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा आज तथ्यों सहित किया है व जल्द ही ये सारा मामला उच्च शिक्षा निदेशक तक लेकर जायेगी |इस वार्ता के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने ये भी कहा है कि जल्द महाविद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य इस सारे गड़बड़झाले पर स्थिति स्पष्ट करें व इस सारे घोटले का जवाब मीडिया व जनता के समक्ष रखें |