Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBlogहिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश बने गुरमीत सिंह संधावालियाः अभी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट...

हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश बने गुरमीत सिंह संधावालियाः अभी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवारत; पिता भी दो राज्यों में मुख्य न्यायाधीश रहे

शिमला :-हिमाचल हाईकोर्ट में दो महीने के अंतराल के बाद रेगुलर चीफ जस्टिस की तैनाती के आदेश हुए है। केंद्रीय लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टरी ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाया है। इसे लेकर देर शाम आदेश जारी किए गए।
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया अभी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं। राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ के बाद संधावालिया पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस संधावालिया 4 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख चुके हैं।
सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी।


अभी त्रिलोक चौहान हिमाचल के एक्टिंग चीफ जस्टिस
पूर्व चीफ जस्टिस राजीव शकधर के बीते 18 अक्टूबर को रिटायर होने के बाद से अभी त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व में एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना के रिटायर होने पर भी जस्टिस त्रिलोक चौहान यह जिम्मा संभाल चुके हैं।
चंडीगढ़ के DAV कॉलेज से BA की
1 नवंबर, 1965 को जन्मे जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई की।
पिता पटना और पंजाब-हरियाणा के चीफ जस्टिस रहे
जस्टिस संधावालिया कानूनी परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट में भी चीफ जस्टिस रहे।
बाक्स
हिमाचल के चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया
जन्म: 1 नवंबर, 1965

  • पढ़ाई: 1986 में चंडीगढ़ के DAV कॉलेज से BA (ऑनर्स), 1989 में पंजाब विश्वविद्यालय से LLB
  • कालेज के दिनों में लॉन टेनिस के खिलाड़ी रहे
  • 1989 में ही बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ में एडवोकेट के रूप में नामांकित
  • पिता 1978 से 1983 तक पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रहे
  • पिता 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट के भी चीफ जस्टिस रहे
    30 सितंबर 2011 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में खंडपीठ में पदोन्नत
    24 जनवरी 2014 को स्थायी न्यायाधीश बने
    04 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!