गगरेट,दीपक जसवाल :धार्मिकता, शिक्षा, और सेवा के त्रिवेणी संगम की प्रतीक संतोष कंवर धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रोफेसर तारा चंद कँवर वासी अम्बोटा ने 86 वर्ष की गरिमामयी यात्रा को पूर्ण कर गुरुवार सुबह संसार को अलविदा कह दिया। जिसका समाचार मिलते ही समूचे गगरेट में शोक की लहर दौड़ गयी।एक ऐसी हस्ती, जिन्होंने 38 वर्षों तक शिक्षा विभाग में अपनी अमूल्य सेवाएं देकर अनगिनत जीवनों को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया। वर्ष 1996 में सेवानिवृत होने के बाद भी उनकी ऊर्जा और सौम्यता ने उन्हें हर दिल में बसा दिया। स्व.संतोष कंवर केवल एक शिक्षिका नहीं, बल्कि समाज सेवा और धार्मिक कार्यों में समर्पण की प्रतिमूर्ति थीं। मूलरूप से अंबोटा निवासी, वे शिक्षा और संस्कारों की जीती-जागती पाठशाला थीं। उनके पुत्र अजय ठाकुर, जो पत्रकार और समाजसेवी हैं, उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जबकि बेटियां अर्चना चंदेल एवं अनुपमा ठाकुर भी समाजसेवा एवं शिक्षा की लौ जगा रही हैँ।शिवबाड़ी श्मशानघाट में संपन्न हुए उनके अंतिम संस्कार उमड़ी सैकड़ो लोगों की भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी। संतोष कंवर जी की शिक्षा और समाज सेवा की विरासत, एक अमर दीप बनकर लोगों को प्रेरित करती रहेगी। उनका जीवन न केवल शिक्षा जगत का गौरव था, बल्कि समाज के हर कोने में उजाला फैलाने वाली प्रेरणा भी।उनके निधन पर सांसद अनुराग ठाकुर
विधायक राकेश कालिया, स्टेट एस.सी. कमीशन के चेयरमैन कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक बलबीर सिंह, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, जिला पार्षद सुशील कालिया, कृष्ण पाल शर्मा,एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, तहसीलदार घनारी कुलताज सिंह, दिव्य हिमाचल के सम्पादक अनिल सोनी, संजय अवस्थी,प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, महासचिव जतिंदर कंवर, राजीव भनोट,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, अश्वनी ठाकुर, वेद पाराशर,अनिल डढ़वाल रमन जसवाल,विकास विक्की, विशाल पूरी, सन्नी पूरी, पत्रकार क्रमशः बृज शर्मा, राजेश परमार, देवेंद्र सूद, अविनाश विद्रोही,विवेक बबलू शर्मा, राजेश पाराशर,विवेक शर्मा,सुधीर चौधरी, विकास कौडल, मुनिन्द्र अरोड़ा, मनी कुमार, सुरेन्द्र शर्मा एके कालिया, रोहित शर्मा, सन्नी शर्मा, संजीव पाराशर, दीपक जरियाल,जगमोहन सिंह, संजीव डोगरा, राकेश केशी, अश्वनी सैनी, संदीप शर्मा सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही मृतिका की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।