चाय ब्रेड कड़ी चावल का लंगर होगा:-
बद्दी ,स्वास्तिक गौतम :-वीर बाल दिवस व माता गुजरी और शहीबजादों को समर्पित वार्षिक शहीदी समागम आज 28 दिसंबर शनिवार को न्यू टाउन सिक्का चौक में आयोजित किया जाएगा ।यह जानकारी देते हुए सभा के सदस्य अमु सिंह, स्वास्तिक गौतम, ढिल्लो,सतीश कुमार,शमशेर, रमनदीप सिंह ढिल्लो
व मंदीप सिंह सहित न्यू टाऊन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान शांति गौतम,सदस्य बलजिंदर सिंह, रमित,सुनील कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे चाय ब्रेड से शुरू होने वाले समागम के दौरान देर रात तक विशाल लंगर होगा । उन्होंने बताया कि इस मौके पर आई आर जी एन जी ओ द्वारा निःशुल्क ई एन टी हेल्थ चेक अप कैंप भी लगाया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि आयोजन में अवश्य शामिल हों।