सल्ट,गोविन्द रावत:-अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत करगेत में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कहा गुलार पंम्पिग योजना में तीसरे दिन ग्रामीणों पेयजल मिल रहा है। पाइप लाइन में धीमी गति पेयजल सुचारू हो रहा है। विधुत लाइनों के बीच लापिग
– चापिग करने की मांग की। बंदरों के आतंक निजात दिलाने सहित सड़कों के डामरीकरण करने की मांग की गई।इस मौके विघुत अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, उपखण्ड अघिकारी तसनीफ अनवर, ग्राम प्रघान रजनी देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।