Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeBlogभव्य होगा भुंडा महायज्ञ, 1500 परिवार करेंगे एक लाख मेहमानों की मेजबानी

भव्य होगा भुंडा महायज्ञ, 1500 परिवार करेंगे एक लाख मेहमानों की मेजबानी

रोहडू :- समारोह के लिए तैयारियां तेज, लोगों की आवभगत पर ही लाखों रुपए खर्च होने का अनुमानक्षेत्रमें दो जनवरी से आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भुंडा महायज्ञ के लिए लोगों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अनुमान है कि इस बार महायज्ञ में एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। भुंडा महायज्ञ की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग कई साल पहले ही इस महायज्ञ की तैयारी करने में जुट जाते हैं। इसमें लोग अपने घरों, बिस्तरों से लेकर तमाम तरह के प्रबंध पर खुशी से लाखों रुपए खर्च करते हैं, ताकि उनकी मेजबानी में कोई कमी न आए। मंदिर कमेटी दलगांव बकारालू देवता के पूर्व में कारदार रहे बलबीर सिंह बांश्टू ने बताया कि जिस आदमी के पास लोगों के रहने के लिए मात्र आठ या दस कमरे थे, इस महायज्ञ की तैयारी में उसने भी अब 10 और अतिरिक्त कमरे बना दिए हैं।इस महायज्ञ में जिन गांवों के लोग मेजबान होने वाले है, उनमें भमनाला, करालश, खोड़सू, दयारमोली, बश्टाड़ी, गावणा, बठारा, कुटाड़ा, खशकंडी, दलगांव व भ्रेटली शामिल हैं।

इन 11 गांवों में 1500 के करीब परिवार रहते हैं। लोगों की आवभगत में ही लाखों रुपए का खर्च आने का अनुमान लगाया है। लोगों ने अपनी हैसियत को देखकर किसी शादी समारोह की तर्ज पर टेंट और डीजे भी घरों पर लगा दिए हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो स्टार नाइट तक अपने घरों में रखी है। बकरालू मंदिर में सजेगा भंडारा -चार दिन तक चलने वाले भुंडा महायज्ञ में लोगों को किसी तरह से खाने की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से लेकर सायं छह बजे तक बकरालू देवता साहिब की ओर से भंडारा रहेगा। जिस दिन मुख्यमंत्री आएंगे, उस दिन एक और अतिरिक्त भंडारा भी रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!