Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeSHIMLAहिमाचल में बर्फ के बीच 2025 का वेलकम

हिमाचल में बर्फ के बीच 2025 का वेलकम

शिमला:- हिमाचल के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर नए साल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शिमला की बात की जाए तो यहां 400 जवान कार्ट रोड पर ट्रैफिक, शिमला के रिज व माल रोड और कुफरी में तैनात किए गए है। इसी तरह 300 से ज्यादा जवान मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी तैनात किए गए है। HRTC ने न्यू ईयर के लिए दिल्ली से शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला के लिए अतिरिक्त वॉल्वो बसें शुरू की है। यह सभी अतिरिक्त बसें ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर चलाई जा रही हैं। 5 जनवरी तक HRTC की इन बसों की सुविधा मिलेगी।

टूरिस्ट इन बसों के माध्यम से भी पहाड़ों पर आ जा सकेंगे। इसके लिए HRTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। हिमाचल सरकार ने नववर्ष पर खाना परोसने वाले होटल, ढाबे व दुकानें 24 घंटे खुले रखने का फैसला लिया है। इससे देर रात तक पहाड़ों पर पहुंचने वाले टूरिस्ट को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। हिमाचल के हिल स्टेशन पर आज देशभर से पहुंचने वाले हजारों टूरिस्ट 2025 का वेकलम करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थल 2025 के वेलकम को तैयार है। बेशक, राजकीय शोक की वजह से सरकारी स्तर कोई कार्यक्रम नहीं होंगे।

मगर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) और प्राइवेट होटलों में टूरिस्टों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। HPTDC के बड़े होटलों में आज टूरिस्ट के मनोरंजन के लिए लेमन डांस, कपल डांस, बेबी-कंपीटीशन, बेस्ट डान्सिंग कपल, बेस्ट ड्रेस्ड कपल, ओल्ड कपल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। होटलों में इनका आयोजन देर रात तक चलता रहेगा। प्राइवेट होटलों में भी टूरिस्ट के मनोरंजन के डीजे पार्टी, कपल डांस जैसे आयोजन होंगे। होटलों में देर रात तक नाच-गाना चलता रहेगा। इनमें टूरिस्ट का मनोरंजन चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!