पांवटा साहिब:– नव वर्ष की तैयारी में जुटा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम, नये साल 2025 के आगमन पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब की ओर से श्रद्धालुओं के लिए तैयारी शुरू हो गई है दरअसल हर वर्ष पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में पंजाब हरियाणा दिल्ली महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा अन्य कई राज्यों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं और शीश झुकाकर दुआएं मानते हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी ऐतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा सभी सेवादारों को सख्त निर्देश दे दिए हैं
ताकि लंगर की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध हो सके लाखों श्रद्धालुओं के लिए यहां पर ठहरने बैठने की प्रबंध किया जा सके साथ ही गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी भी शुरू हो गई है मान्यता है कि नया वर्ष पर मंदिरों और गुरुद्वारा में दर्शन करने से साल भर के कष्ट और दुख दर्द दूर होते हैं।उन्होंने बताया कि पहली जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष का पहला दिन होने के कारण बड़ी संख्या में संगति ऐतिहासिक गुरुद्वारा में अपने आराध्य का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आते हैं. नव वर्ष को लेकर गुरुद्वारा में सेवक की तैनाती होगी.