Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
Homebaddiनालागढ़ फोरलेन जाम, कुल्लू-मनाली जाने वाले वाहन वाया बद्दी-नालागढ़ किए डायवर्ट

नालागढ़ फोरलेन जाम, कुल्लू-मनाली जाने वाले वाहन वाया बद्दी-नालागढ़ किए डायवर्ट

बद्दी:- किसानों के पंजाब बंद से बीबीएन में खासा असर देखने को मिला है। बद्दी-नालागढ़ एनएच पर सारा टै्रफिक डायवर्ट होने से सुबह से लेकर शाम तक हाई-वे पर जाम की स्थिति बनी रही। हालात यह रहे की कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों ने पिंजौर-बद्दी-नालागढ़-स्वारघाट मार्ग का इस्तेमाल किया, जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक यकायक बढ़ गया, जिसे सुचारू करने में पुलिस जिला प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि पंजाब बंद के कारण हिमाचल आने वाले वाहनों ने सोमवार सुबह से ही चंडीगढ़-कीरतपुर हाई-वे की बजाय बद्दी-नालागढ़ मार्ग का रुख करना शुरू कर दिया था, जिससे निर्माणाधीन पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ जो कि पहले ही खस्ता हालत में है पर ट्रैफिक जाम बढ़ गया।

पर्यटक सीजन व नववर्ष मनाने कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों ने भी पंजाब में बंद को मद्देेनजर रखते हुए वाया बददी-नालागढ़-स्वारघाट के रास्ते ही जाने में भलाई समझी। इस कारण से सुबह से ही बद्दी बैरियर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बद्दी से नालागढ़ तक ट्रैफिक की लंबी कतारें लग गई। ट्रैफिक कंट्रोल करने को पुलिस ने संभाला मोर्चा-एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि चूंकि इस राजमार्ग पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से प्रभावित हुई। हालांकि अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को इस स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया था। हालांकि पूरे दिन यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!