Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeHIMACHALधर्मशाला-शिमला-किन्नौर अस्पताल में स्पेशल न्यूब्रॉन केयर यूनिट

धर्मशाला-शिमला-किन्नौर अस्पताल में स्पेशल न्यूब्रॉन केयर यूनिट

हिमाचल :- स्पेशल न्यूब्रॉन केयर यूनिट में शिशुओं को जन्म के बाद गंभीर बीमारी पर मिलेगा बेहतर इलाज, हिमाचल के धर्मशाला, शिमला, किन्नौर, नूरपुर व पालमपुर अस्पताल में स्पेशल न्यूब्रॉन केयर यूनिट एसएनसीयू की सुविधा नवजात बच्चों को मिल पाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम की ओर से न्यूब्रॉन केयर क्रॉनर एनबीसीसी से अपग्रेड करके एसएनसीयू की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इससे पहले उक्त सुविधा प्रदेश के नाममात्र के चुनिंदा बड़े मेडिकल कालेजों में ही उपलब्ध है। अब पांच अन्य अस्पतालों में भी एसएनसीयू शुरू होने से शिशुओं को जन्म के बाद गंभीर बीमारी होने पर बेहतर इलाज मिल पाएगा। प्रदेश में सबसे पहले धर्मशाला में सुविधा शुरू कर दी गई है, जबकि अन्य चार अस्पतालों में जनवरी में तैयार कर शुरू कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के पांच अस्पतालों में नवजात बच्चों और गर्भवतियों को अब जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। प्रसव के बाद गंभीर हालत में होने पर नवजात बच्चों संग उन्हें बड़े मेडिकल कालेजों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।

नववर्ष 2025 के जनवरी माह में ही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अस्पताल के साथ-साथ शिमला, किन्नौर, नूरपुर व पालमपुर में बच्चों के लिए एसएनसीयू स्पेशल न्यूब्रॉन केयर यूनिट बनने जा रही है। इसको लेकर उक्त चारों अस्पतालों में 80 से 90 फीसदी तक कार्य पूरा कर लिया गया है। धर्मशाला में भी मौजूदा समय में भी एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर की आईपीडी में स्थित एसएनसीयू में ही तैनाती की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले धर्मशाला अस्पताल में भी महिला व बच्चों को प्राथमिक उपचार तो मिल जाता था, लेकिन गंभीर हालत में टांडा रैफर किया जाता था

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!