Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeHIMACHALराजस्थान के सीएम से भी बड़ा होगा हिमाचल के मुख्यमंत्री का दफ्तर

राजस्थान के सीएम से भी बड़ा होगा हिमाचल के मुख्यमंत्री का दफ्तर

हिमाचल :- पहली बार ऑफिस का कायाकल्प करने जा रही सरकार, सुरक्षा व्यवस्था भी होगी चाक-चौबंद, राजस्थान के मुख्यमंत्री का नया कार्यालय बना है और दूसरे राज्यों के सीएम से काफी ज्यादा बड़ा व भव्य है, मगर उससे भी बड़ा कार्यालय अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का होगा, जिसका कार्य शुरू हो गया है। कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद होगी। इसके साथ कई दूसरी सुविधाएं यहां सीएम कार्यालय में उपलब्ध होंगी, जिनमें कॉन्फ्रेंस हॉल काफी ज्यादा बड़ा होगा, तो वहीं वीआईपी लाउंज अलग से होगा। पहली बार सीएम कार्यालय को बेहतरीन और भव्य बनाने पर काम चल रहा है, जो कि जून महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका टारगेट तय कर दिया है। इस पर 19 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इन दिनों सचिवालय के बाहर निर्माण कार्य चल रहा है। जिस जगह पर यह निर्माण हो रहा है, वह ठीक सीएम ऑफिस के साथ है और यहां पर सचिवालय के कर्मचारियों के पुराने मकान थे। उन कर्मचारियों को यहां से शिफ्ट कर दिया गया है। अभी उनके स्टाफ में तैनात अधिकारियों के कार्यालय भी सीएम ऑफिस से कुछ दूरी पर हैं। अभी सीएम ऑफिस की कुछ शाखाएं दूसरे फ्लोर में हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय का पूरा स्टाफ, जिसमें सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव, अतिरिक्त सचिव, सहित सभी शाखाएं एक ही जगह पर होंगी। पूरा कार्यालय वाईफाई से लैस होगा। लोगों को मिलने के लिए अलग से स्थान चिन्हित किया जाएगा, ताकि लोग आराम से आ सकेंं। मुख्यमंत्री की गाडिय़ों के प्रवेश द्वार और साथ लगती खाली जगह, बिजली बोर्ड के काउंटर और लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए बनाए गए हॉल को हटाकर यहां नया भवन होगा। अभी रिसेप्शन पुराने स्थान पर ही रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!