कांगड़ा :- पर्यटन व सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रभावितों को करीब 300 करोड़ रुपए सरकार की ओर से जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं, संबंधित क्षेत्र के प्रभावितों की ओर से सहमति मिलने के बाद प्रभावितों को राशि वितरण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल में कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जो प्रयास चल रहे हैं, वह सिरे चढ़ेंगे। प्रदेश सरकार ने पहले 158 करोड़ फिर 31 करोड़ और अब 109 करोड़ रुपए और जारी कर दिए हैं, जिनके वितरण का काम भी साथ-साथ चल रहा है।
![](https://247superfast.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2024-12-14-at-09.44.37_14d10fcd-1024x908.jpg)
मांझी खड्ड के पार बसे सात मुहालों में करीब 500 करोड़ रुपए प्रभावितों को दिए जाने हैं। जिनके अवार्ड तैयार कर सरकार को भेज दिए हैं। प्रशासन ने 298 करोड़ प्रभावितों को वितरित कर दिए हैं। -एचडीएम 14 गांवों के 1200 परिवार जद में, एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 14 गांवों से करीब 1,200 परिवारों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण के लिए सरकार ने 14 गांवों की सरकारी और निजी करीब 147 हेक्टेयर (करीब 3847 कनाल) जमीन चिह्नित की है। इसमें 123 हेक्टेयर निजी और 24 हेक्टेयर सरकारी भूमि चिन्हित की गई है।
![](https://247superfast.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2024-12-14-at-09.44.37_14d10fcd-1-1024x908.jpg)
इन गांवों का नामोनिशान खत्म-एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत बाग, बल्ला, बरस्वालकड़, भेड़ी, ढुगियारी खास, गगल खास, झिकली इच्छी, मुगरेहड़, सहौड़ा और सनौरा गांव कुछ आ रहे हैं। इसके अलावा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत रछियालु, जुगेहड़, भड़ोत और कियोड़ी गांव इसकी जद में आएंगे। जैसे-जैसे पैसा आएगा, वैसे बांटा जाएगा- लैड क्लेक्टर इशांत जसवाल ने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट प्रभावितों को मुआवजा राशि बितरण का काम चल रहा है।