दौलतपुर चौक :- नए साल की शुरुआत में युवा ऊना ने कर दिया है सेवा का आगाज़।गांव ढालेवाल तहसील गढ़शंकर पंजाब का एक परिवार जो कि बहुत मुश्किल हालातों के बीच जूझ रहा है।मीडिया प्रभारी नवीन सूद ने बताया कि उनके परिवार में कमाने का कोई कुछ खास साधन नहीं है और परिवार के सदस्यों की तबियत भी ठीक नही है।
दवाइयों व इलाज़ का खर्चा भी नही उठा पा रहे है।युवा ऊना की हरौली की टीम ने इनकी समस्या समझी व ₹5100 की आर्थिक सहायता करी। इसमें युवा ऊना के एडवाइजर सन्नी बग्गा , ब्लॉक प्रधान कंचन, उपप्रधान पलक पाठक व अर्जुन उपस्थित रहे ।जिसमें एन.एस.एस. इकाई जी. सी. बीटन व जी. सी. खड्ड ने भी आर्थिक रूप से योगदान दिया ।