Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKमंदिरों में माथा टेकने के लिए लगी लंबी लाईनें

मंदिरों में माथा टेकने के लिए लगी लंबी लाईनें

दौलतपुर चौक ( संजीव डोगरा ) :- वर्ष 2025 की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में माथा टेक कर की है। लोग सुबह से ही मंदिरों में गए और सुख, समृद्धि की कामना करते हुए परिवार के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की। इसी कड़ी में आज लोगों ने गगरेट के प्रसिद्ध मंदिर मां भद्रकाली में नववर्ष को लेकर मंदिर में मां के दर्शन किए। नववर्ष को लेकर मंदिर के कपाट सुबह ही खुल गए। मंदिरों में मां के दर्शन करने के लिए दिनभर लंबी लंबी कतारें लगी रहीं।

गौर रहे कि माँ भद्रकाली मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है जहाँ पर हिमाचल ही नहीं बल्कि पंजाब से भी लोग माथा टेकने आते हैं। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा अच्युतानंद आश्रम अमलैहड़ में आज नववर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत अखंड धूने पर माथा टेक कर की। इतनी ठंड के बाबजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध लाइनों में खड़े होकर पवित्र अखंड धूने पर शीश नवाया और अपने व अपने परिवार के लिए सुख, समृद्धि व स्वस्थ रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!