सुंदर नगर :- कहते हैं कि पुलिस के सामने गूंगे भी बोलने लगते हैं और बहरों को भी सुनाई देने लगता है। ऐसा ही वाक्या सुंदर नगर के सीमावर्ती बल्ह विकासखंड की ग्राम पंचायत लुहाखर में सामने आया। जानकारी के अनुसार कि एक ढोंगी गूंगा बहरा प्रवासी लुहाखर पंचायत में घूम रहा था और गांव के भोले भाले लोगों को गुमराह करके गूंगा बहरा बनकर पैसे ऐंठ रहा था, तभी इसकी सूचना स्थानीय पंचायत के युवा एवं तेज तरार प्रधान टेकचंद ठाकुर को लगी। लेकिन जब प्रधान मौके पर पहुंचे तब तक वह प्रवासी वहां से रफू चक्कर हो चुका था। प्रधान ने तुरंत अपने व्हाट्सअप ग्रुप में मेसेज डाला।
मेसेज देखकर लोगों ने उस फ़र्ज़ी गूंगे प्रवासी को साथ लगते कपाही गाँव में ही धर लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ पंचायत में ले आए। प्रधान द्वारा पूछताछ व काफी मगजमारी करने के बाद भी जब उसने अपना मुंह नहीं खोला तो उन्होंने रिवालसर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी और पुलिस को बुलाया। जैसे ही पुलिस वहां पर पहुंची तो वह गूंगा बहरा पुलिस के डर से सबके सामने बोलने लगा। बाद में उसने अपनी गलती मानी और अपने साथ लाये फर्जी प्रमाणपत्र व अन्य कागजों को सबके सामने फाड़ा और आगे से ऐसा ढोंग न करने की कसम खाई। वहीं पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस के साथ-साथ पंचायत प्रधान टेकचंद ठाकुर ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और ऐसे संदिग्ध व्यक्ति अगर कहीं भी दिखते हैं तो सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत इसकी सूचना अपनी पंचायत या नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में दें।