दौलतपुर चौक:- ( संजीव डोगरा )राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर मल्लां दा पिड को प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट क्लासरूम बनाने की पहल की है। प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय के कमरों को स्मार्ट क्लासरूम में बदलने के लिए 04 कंप्यूटर और 04 एलईडी पैनल उपलब्ध कराए गए हैं। यह कदम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इसके अतिरिक्त, विद्यालय में पिछले वर्ष नए शौचालयों का निर्माण कराया गया, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिला है। भारी बारिश के कारण गिर गई बाउंड्री वॉल का निर्माण भी रमसा से प्राप्त ग्रांट की सहायता से पूरा कर लिया गया है।उन्होंने गगरेट के विधायक राकेश कालिया के इस बाबत सराहनीय सहयोग के लिए आभार जताया है।