बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी मृदु शर्मा एवं परिवार और समर्थकों सहित राजस्थान के सालासर स्थित बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचकर माथा टेका। उन्होंने परिवार सहित पूजा अर्चना की और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले स्थित सालासर में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करके वह धन्य हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी की महिमा का उन्होंने बहुत बार श्रवण किया था, विशेष रूप से यह सुनकर कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण जी ने बाबा खाटू श्याम जी को वरदान दिया था और कैसे बाबा खाटू श्याम जी ने कौरवों और पांडवों का युद्ध देखा था।
इसके अलावा, बाबा ने पांडवों को युद्ध के बारे में जानकारी दी थी। विवेक शर्मा ने कहा कि आज भक्त “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा” का जयकारा लगाकर अपनी मन्नत पूरी करवाते हैं। उन्होंने बताया कि सालासर में बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर में पुजारियों से जानकारी और कथाएं सुनकर वह धन्य महसूस कर रहे हैं।विधायक ने बाबा खाटू श्याम जी से प्रार्थना की कि वह कुटलैहड़ के समस्त परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के हर परिवार की हर मनोकामना पूरी करें। इस अवसर पर जिला ऊना कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, कुटलैहड़ के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक मिंका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विधायक विवेक शर्मा के परिवार के सदस्य मृदु शर्मा, उनका बेटा और बेटी पूजा अर्चना में उनके साथ उपस्थित थे।