संदीप कश्यप
रूड़की के सौत मोहल्ले में समाजसेवी एडवोकेट मुजफ्फर अली ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सौत मोहल्ले में अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने नाले पर अवैध निर्माण किया गया था जिसकी शिकायत जनहित में उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से भी करी थी लेकिन निगम के अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नही लिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने से आसपास से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद उन्होंने मजबूरन उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसका संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने अवैध निर्माण को हटाने के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश जारी होने के बाद अतिक्रमणकारी ने खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ दिया है जिसके लिए वह उच्च न्यायालय का आभार करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सौत मोहल्ले में कांजी हाउस जहाँ सरकारी पशुओं को रखा जाता था को भी नगर निगम के द्वारा गलत तरीके से आवंटित किया था जिसको लेकर वह उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाएंगे और कांजी हाउस को कब्जामुक्त कराएंगे जिससे यह जगह नगरवासियों के काम आ सके।