राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी जगदीप ठाकुर ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है
देवभूमि पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिये है। और हमीरपुर से चुनाव लड रहे जगदीप ठाकुर भी डोर टू डोर प्रचार कर रहे है
स्वारघाट में पत्रकारों से रुबरु होते हुऐ कहा कि हम शुरू से ही समाज की लडाई लड रहे हैऔर हम किसानों और युवाओं की लडाई लडते आ रहे है चाहे किसानों के मुद्दा हो अली खडड से अडानी को पानी दिया जा रहा था उससे 60 _70 सिंचाई और पीने के पानी की सकीमें प्रभावित हो रही थी हमने उसके लिये संघर्ष किया हम युवाओं के लिये एम्स रेलवे फोरलेन में युवाओ के लिये लडाई लडी एम्स में जो भरषटाचार हूआ पैसे लेकर नोकरीयां दी गई हमने उनको जेल पहुंचाया राष्ट्रीय देवभूमि जमीनी स्तर पर अपने समाज किसानों बेरोजगार युवाओं कि लडाई लड रही है जगदीप ठाकुर ने बताया कि
इस समानता के अधिकार को प्राप्त करने के लिये पिछले 27 अगस्त से अन तयाग पर है जो कि अभी तक जारी है मैने मां नैना देवी जि का आशीर्वाद लेकर परचार प्रसार शुरु किया है ओर मैने मां के दरबार से प्रण लिया है कि मै अपने जुते त्याग दूंगा और बिना जूते पहने नंगे पांव चलकर प्रचार करूंगा
उनहोंने हमीरपुर चुनाव क्षेत्र कि समस्त जनता से अपील कि है कि वे खुले मन से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी को अपना प्यार और समर्थन देकर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी को विजयि बनाएं
जगदीप ठाकुर उम्मीदवार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र
हमीरपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी जगदीप ठाकर ने बताया कि क्षेत्र के पूर्व में रहे सांसदों ने यहां के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। अधिकांश क्षेत्रों में आज भी मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जसरकारें और उनके सांसद रोजगार और महंगाई की कहीं कोई बात नही कर रहे हैं। उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।