कश्मीर 20 जनवरी/ मोदी का मिशन कश्मीर के प्रभारी मोहम्मद शफी मीर

कश्मीर 20 जनवरी/ मोदी का मिशन कश्मीर के प्रभारी मोहम्मद शफी मीर
जमू
वनित
20 जनबरी
मैं आज कश्मीर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान खान कान खोल कर सुन ले कश्मीर का अभिन्न अंग पीओके तुरंत वापस करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें अगर एक आर्डर मोदी जी ने हमें तथा फौजियों को दिया तो हम घर में घुस कर मारेंगे और अपना पीओके तुमसे छीन लेंगे अब वह दिन दूर नहीं जब पीओके दोबारा कश्मीर में शामिल होगा
और पाकिस्तान हाथ मलता रह जाएगा उसके किराए के भेजे जा रहे लगातार आतंकवादी हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते अब उसके किराए के आतंकवादियों का अंत समय आ गया है हमारे जम्मू कश्मीर के फौजी जम्मू कश्मीर पुलिस पाकिस्तान के भेजे गए किराए के आतंकवादियों को लगातार चुन चुन कर मार रहे हैं
श्री मीर ने कहा कि इस बार हम 15 अगस्त का झंडा तिरंगा पीओके में लहराएंगे वह पाकिस्तान का पीओके से नामोनिशान मिटा कर दम लेंगे