राजेन्द्र कुमार
उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर किच्छा में स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीकान्त राठौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं। नगर के वार्ड 11 निवासी भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीकान्त राठौर ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश की है उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव शीघ्र ही होने की संभावना है यदि पालिका अध्यक्ष की सीट ओबीसी जाति के लिए आरक्षित होती है तो वह हर हाल में चुनाव मैदान में उतरेंगे। श्रीकान्त राठौर ने कहा कि पालिका अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी में आने की प्रबल संभावना है तथा चर्चाएं भी हैं उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति होने पर वह भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं। भाजपा से संभावित प्रत्याशी श्रीकान्त राठौर ने बताया कि मुझे भरोसा है कि पार्टी मौका देगी अगर पार्टी ने मुझे पालिका अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी बनाया तो सभी नगर वासी अपना मत भाजपा की झोली में ही डालेंगे तथा स्थानीय पालिका अध्यक्ष पद पर ओबीसी सेट होने पर उन्हें भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रयास करें।