सिरमौर, जीडी शर्मा
ईलाज के लिए भेजा चढ़ीगढ ।।
नौहराधार चुडधार पैदल ट्रेक पर तीसरी नामक स्थान पर से जिला प्रशासन सिरमौर ने दौ महिलाओं को रेस्क्यू करके ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार ये दौ महिलाए चुड़धार के लिए ट्रेकिंग पर निकली और तीसरी नामक स्थान पर एक महिला की तबीयत खराब हो गई और इन महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया । सुचना मिलते ही संगडाह प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौहराधार से पुलिस प्रशासन व एन डी आर एफ व स्वास्थ्य विभाग का एक संयुक्त दल इनको रेस्क्यू करने के लिए भेजा यह दल लगभग 15 कि मी की पैदल चल कर इन महिलाओं के पास पंहुचा और इनको रेस्क्यू करने की योजना बनाई मंगर महिला की तबीयत अधिक खराब थी और वहां से महिला को पैदल रैस्क्यू करना कठिन था । और एन डी आर एफ ,जिला प्रशासन सिरमौर ने इसके लिए हैलिकॉप्टर की व्यवस्था करने के लिए प्रयास किया । मगर तब तक अंधेरा हो चुका था जिसके कारण हैलिकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं थी । रेस्क्यू दल पूरी रात महिलाओं के साथ वही डटा रहा आज सुबह जैसे ही उजाला हुआ और हैलिकॉप्टर की उड़ान संभव हो पाई इन दौनो महिलाओं को वायु सैना के चीता हैलिकॉप्टर द्वारा वहां से रेस्क्यू करके चंडीगढ़ भेजा । जहां बीमार महिला का ईलाज आरंभ हो गया है । यह महिलाए भारतीय मूल की है और वर्तमान में अमेरिका में रह रही है ।।