असिस्टेंट कमांडर सुरजीत सिंह को मिला कुटलैहड़ गौरव सम्मान
समाज सेवा समिति बंगाणा का सोलहवां वार्षिक समारोह संपंन
पानी री टंकी ओ भाई रामापे झूमा बंगाणा
बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य।
। समाज सेवा के क्षेत्र में समाज सेवा समिति सराहनीय कार्य कर रही है। समाज सेवा कार्य करने वाले लोग वास्तव में महान होते हैं तथा दूसरों के लिये भी प्रेरणा का बड़ा स्रोत होते हैंं। ये बात सेवानिवृत एडीजीपी कश्मीर सिंह राणा ने समाज सेवा समिति बंगाणा के सोलहवें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करते हुए कही। राणा ने कहा कि ऐसे लोगों से ही समाज सेवा का जज्बा आने वाली युवा पीढ़ी में उत्पन्न होगा। समाजसेवा करने वाले लोग ही नई पीढ़ी के लिये पथ प्रदर्शक होते हैं, दूसरे के प्रति करूणा और परोपकार की भावना रखने वाले ही समाजसेवी कहलाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा समिति बंगाणा समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। वहीं कर्नल तरसेम चन्द राणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समिति के पदाधिकारी और सदस्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं। इसी दौरान मुख्यातिथि कश्मीर सिंह राणा द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका के नौवें संस्करण नव ज्योति का भी विमोचन किया गया। समारोह के दौरान आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के छात्रों ने सुस्वागतम, पानी री टंकी ओ, पीएआर डोहगी, राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला धुंंदला, हटली, संस्कार, डीएवी स्कूल लठियाणी समेत अन्य स्कूल के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा मेधावी छात्रों, गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों और समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे लोगों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
असिस्टैंट कमांडर बीएसएफ सुरजीत सिंह पुत्र जैसी राम गाँव जन्डूर को उनकी देश सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए कुटलैहड़ गौरव से सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ नागरिकता सम्मान से मनसा देवी और मलकीयत सिंह को सम्मानित किया गया। उधर खेल पुरस्कार से अश्विनी शर्मा, अनुराग शर्मा, आरूषि, निधि कुमारी, वरूण ठाकुर, मुस्कान ठाकुर को सम्म्मानित किया गया। समाज सेवा सम्मान से मानव सेवा समिति ख्ुारवाईं को सम्मानित किया गया। सरकारी सेवा निवृति के उपरान्त सेवानिवृत बीईईओ सोमा देवी, सेवानिवृत प्रवक्ता डॉ. बालकृष्ण सोनी, फार्मासिस्ट सुरजीत सिंह, डॉ. तरसेम सिंह, रमेश चन्द शर्मा समेत अन्य को सम्मानित किया गया। वहीं समिति द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता में आकृति शर्मा, निलीाक्षी शर्मा, निबंध लेखन में आरूषि कंचन, कृतिका, अर्शिम ठाकुर, दीक्षा, कशिश, श£ोकोच्चारण में मनषित, पलक, वंशिका, आनन्दिता, तन्वी, रागिनी, अंशिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
समाज सेवा समिति के अध्यक्ष डी आर शर्मा, मानचन्द राणा,सत्यपाल शर्मा, राजपाल कुटलैहडिय़ा, मदन लाल शर्मा,बालकृष्ण शास्त्री, बालकृष्ण डोगरा, थ्रोबॉल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के महासचिव जोगिन्द्र देव आर्य, मान चन्द राणा, प्रेम चन्द शर्मा, गुरचरण शर्मा, राम रत्न शर्मा, किशन चन्द, रामआसरा लखनपाल समेत काफी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी और दर्शक उपस्थित रहे।