Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeस्वारघाटस्वाहण बाया लखाला सडक निर्माण कार्य शुरु

स्वाहण बाया लखाला सडक निर्माण कार्य शुरु

14 करोड से चकाचक होगी बैहल

लोंगो में खुशी की लहर

प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना बैच 3 के अतंर्गत होगा निर्माण

स्वारघाट, सुभाष चंदेल

श्री नैना देवी जी विधानसभा चुनाव क्षेत्र और सब डिवीजन स्वारघाट के अंतर्गत पढने वाली सडक बैहल स्वाहण बाया लखाला का काया कल्प होने जा रहा है और इस का निर्माण कार्य शूरु हो गया है|इस सडक का निर्माण कार्य शुरु होने से लोंगो को भारी राहत मिलने वाली है सडक पर पडे गड्डे वाहन चालकों के जी का जंजाल बने हुये थे|
इस समस्या को मीडिया ने भी कई बार प्रमुखता से उठाया था|बताते चले कि पिछले दिनों आई आपदा से यह सड़क लखाला खैरियां में पुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गई थी जिससे कई महीने लखाला खैरियां के लोंगो को पैदल चलकर अपने घर तक आना जाना पडता था और उसके बाद लोक निर्माण ने इस सडक कि रिपेयर करवा कर काम चलाया था और इस रुट पर चलने वाली बंद पडि बस इस रूट पर दोबारा चलने लगि अब सडक को प्रधान मंत्री सडक योजना बैच 3 के तहत चकाचक किया जाये|
लोक निर्माण स्वारघाट के जेई रजनीश कौडा ने बताया कि 14 किलोमीटर लंबी इस सडक पर लगभग 14 करोड़ रुपये कि राशि खर्च करके इस सडक को ओर बेहतर ढंग से निर्माण करके चकाचक किया जायेगा और लोगों को अच्छी सडक सुविधा मिलेगी इस सडक का काम उतर प्रदेश कि एक निजी कंपनी कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!