कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में
विज्ञान संकाय में सुहानी (438) अंक लेकर प्रथम ,मीनाक्षी (431) द्वितीय, मन्नत (418) तृतीया स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में पायल (430) प्रथम ,नीतू (410) द्वितीय, साहिल (377) तृतीया स्थान पर रहे और कला संकाय में मनीषा कुमारी (473) प्रथम, विपुल कौशल(464) द्वितीय और कशिश (460) तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय की कक्षा दसवीं का बोर्ड परिणाम भी बहुत अच्छा रहा। कक्षा दसवीं में कनिका राणा ने 682 अंक लेकर प्रथम ,अंशिका ने 678 अंक लेकर द्वितीय और प्रियंका ने 677 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राजरानी और समस्त स्टाफ ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी । प्रधानाचार्य जी ने कहा कि विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि विद्यालय के दसवीं कक्षा के 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं।
भूम्पल स्कूल से काव्यांश पठानिया NMMSE के लिए हुआ चयनित
SCERT Solan द्वारा सोमवार को एनएमएमएसई 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें भूम्पल स्कूल के काव्यांश पठानिया का चयन हुआ। काव्यांश ने इस परीक्षा में 105 अंक हासिल किये। काव्यांश को अब अगले 4 साल कक्षा नवमी से 12वीं तक हर महीने हजार रुपए की ईनाम राशि प्राप्त होगी। स्कूल प्रधानाचार्या और समस्त स्टाफ ने काव्यांश को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा यह विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।