ऊना, ब्यूरो रिपोर्ट:-भारत विकास परिषद ऊना द्वारा आज स्कॉलर्स यूनिफाइड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में गुरु बंदन शत अभिनंदन कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर दसवीं कक्षा के तीन सीबीएसई टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया, दो छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने जिला और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में स्वर्ण पदक जीते। इस अवसर पर प्राचार्य श्री धीरज शर्मा सहित तीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। श्री अश्वनी शर्मा जी प्रिंसिपल गवर्नमेंट। सीनियर सेकेंडरी स्कूल छल्ला में भारत विकास परिषद के आदर्श वाक्य के बारे में बताया गया। सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री अशोक जी ने गुरु बंदना एवं शत अभिनंदन कार्यक्रम का महत्व समझाया। संजीव अग्निहोत्री ने इस समारोह के आयोजन के लिए स्कूल अधिकारियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राजिंदर शर्मा जी कोषाध्यक्ष भारत विकास प्रशंसा ने भी अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई और इस परियोजना की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई