ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट:- राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना के द्वारा आदर्श आचार संहिता के मध्येनजर जिला ऊना के नाकाओं तथा विभिन्न स्थानों पर आबकारी अधिनियम तथा जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत व्यापक चेकिंग की जा रही है। इस उद्देश्य के लिए विभाग द्वारा चार टास्क फोर्स टीमों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त विभाग के साथ नाकाओं पर भी चेकिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के दौरान विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 307 छापे मारे गए ।जिसमें 1,57,885.65 बल्क लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बीयर तथा सिपरिट जब्त की गई। जिसका कुल मूल्य 2,86,09,422 रुपए है।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल माह में 15, 815 ई वे बिल चेक किए गए। जिसमें 7,60, 902 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।