लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी प्रांगण में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कस्बे में रैली भी निकाली। यह जागरूकता रैली ऐतिहासिक चौरासी प्रांगण से आरंभ होकर मुख्य बाजार से गुजरती हुई नए बस अड्डे पर जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन युवा हो तुम देश की शान. जागो उठो करो मतदान इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी स्वरूप कुमार ने लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में स्कूली विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सकारात्मक भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागेदारी सुनिश्चित बनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने घर- परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्र समन्वयक संजय कुमार, प्रधानाचार्य व अध्यापक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, राजकीय महाविद्यालय भरमौर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।