Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHealth & Fitnessउजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में कैंसर सर्वाइवर मीट एंड अवेयरनेस कार्यक्रम...

उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में कैंसर सर्वाइवर मीट एंड अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर गोविन्द रावत

उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में कैंसर सर्वाइवर मीट एंड अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित की गया।
जिसमें कैंसर से ठीक हो चुके लोगों के लिए और कैंसर से सम्बन्धित जागरुकता फ़ैलाने के लिए मनाया गया। इस कार्यक्रम में कैंसर फाईटर्स ने कैंसर से अपनी लड़ाई और उस से जीत के निजी वृत्तांत सुनाए – और उस में उजाला सिग्नस सेंट्रल के इलाज की सशक्त भूमिका को सराहा। उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के DM कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ: शलभ अरोड़ा ने बताया की कैसे आरंभिक लक्षणों को पहचान कर इलाज समय से शुरू किया जाए, तो कैंसर को जल्दी ही जड़ से खत्म किया जा सकता है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि कैंसर, वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। दुनिया में हर छठी मौत कैंसर के कारण होती है। यही वजह है कि इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह कार्यक्रम अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में कीमोथेरेपी, इम्म्यूनो थेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। अब तक करीब 5000 से अधिक मरीज अस्पताल के द्वारा किए इलाज से लाभान्वित हुए हैं । वहीं मेडिकल डायरेक्टर, उजाला सिग्नस हल्द्वानी डॉ: रजनीश सेखसरिया
ने कहा कि कैंसर का इलाज आज सिर्फ उच्च वर्ग के व्यक्ति तक ही सिमित नहीं, बल्कि अब हर वर्ग का व्यक्ति आयुष्मान कार्ड और अन्य स्कीमों द्वारा उचित इलाज पा सकता है। यूनिट हैड, उजाला सिग्नस हल्द्वानी डॉ. रूपेश सक्सेना ने बताया कि हॉस्पिटल में कैंसर विभाग की स्थापना के पीछे की सोच साँझा करते हुए कहा कि 2022 में कुमाऊँ में कैंसर के इलाज के अभाव को देखते हुए उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी ने कैंसर विभाग की स्थापना की। मनसा यह थी कि यहाँ के लोगों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर ना भटकना पड़े। आज पहाड़ के लोग बड़ी संख्या में इस सुविधा से लाभान्वित हुए हैं। कैंसर के इलाज की सुविधा अभी कुमाऊँ में सिर्फ उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपलब्ध है।

पहाड़ के लोगों के लिए यह हॉस्पिटल कैंसर के भय और पीड़ा से मुक्ति का प्रतीक बन गया है। कार्यक्रम में बताया कि किए गए अनुभवों में यहाँ के डॉक्टरों और स्टाफ के सतत प्रयास और कैंसर फाइटर्स के साहस के अप्रतिम उदाहरण मिले।

इस मौके पर उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल वरिष्ठ लप्रोस्कोपिक, जनरल और लेज़र सर्जन डॉ. संजय जुयाल, वरिष्ठ इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एच. एस भंडारी, अस्पतालों सभी चिकित्सक, हल्द्वानी शहर के एनजीओ के प्रतिष्ठित गणमान्य, कैंसर फाइटर्स जिन्होंने कैंसर से सफलतापूर्वक लड़कर जीत हासिल की। और वो लोग जिनका कैंसर विभाग में इलाज चल रहा है तथा समस्त मीडिया इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवम पोर्टल मीडिया के पत्रकार बंधुओं , चिकित्सक सहित अन्य लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!