खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट ने किया कार्यक्रम शुभारंभ
सल्ट,गोविन्द रावत
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय इंटर कालेज खुमाड़ में ब्लॉक स्तरीय कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह ने रिबन काट कर किया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह ने छात्र, छात्राओं को
पेंटिंग और प्रोजेक्ट की अच्छी प्रदर्शनी करने में मेडल, प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छात्र,छात्रों ने विभिन्न रचनात्मकता विषयों पर पेंटिंग और प्रोजेक्ट को तैयार कर प्रदर्शनी भी लगाई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह
ने कहा कि एक कलाकार पेंटिंग के जरिए अपने दिमाग में उत्पन्न हुए रचनात्मक विचारों को रंगों के माध्यम से उकेरता है। कार्यक्रम सीमित सदस्य भूप सिंह ने बताया कि कला को सिर्फ एक विषय के नजरिए से नहीं देखना चाहिए, बल्कि इस विषय के बच्चे अपने भविष्य को भी सवार सकते हैं। ऐसे बहुत से विकल्प हैं जिनमें कला विषय में भी अपना कैरियर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में जीजीआईसी खुमाड़, देवायल,कफल्टा, सोली,झीपा,पैसिया, जूनियर हाईस्कूल थला मनराल, कानेखलपार्टी , भ्याडी, टुकनोली, सहित अन्य विघालयों के चित्र प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह ,
प्रेमलता, भूप सिंह, प्रकाश उपाध्याय, ओम प्रकाश, रमेश प्रसाद, मीनाक्षी, मीना चौधरी सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राओं मौजूद थे।