आज चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधि मंडल, कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार की अगवाई में इंडिया एलायंस के उम्मीदवार मनीष तिवारी को मिला।
प्रतिनिधि मण्डल मे यूनियन के प्रधान विक्रम कुमार,महासचिव मुर्गेसन,चेयरमैन मोहन लाल,बालकृष्ण तथा और कई साथी शामल थे।
यूनियन का मांगपत्र जिसमे प्रमुख मांग बेसिक प्लस डीए के आधार पर वेतन फिक्स करना शामल थी प्राप्त करते हुए मनीष तिवारी ने आशुवाशन दिया कि गावों से नगर निगम मे ट्रांसफर किए गए स्वीपरो के साथ किए जारहे भेद भाव को दूर किया जाएगा।
चंडीगढ़ में इंडिया एलाइंस के सांझ उमीदवार मनीष तिवारी को मिला मांग पत्र
RELATED ARTICLES