Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeJAWALIसिद्ध गोरिया बाबा परगोड़ मेले में कुश्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं

सिद्ध गोरिया बाबा परगोड़ मेले में कुश्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं

ज्वाली,राजेश कतनौरिया

मेले की बड़ी माली डेरा बाबा नानक के पम्मा पहलवान को हराकर लंबा नाल कांगड़ा के सोनू पहलवान ने बड़ी माली अपने नाम कर ली। कुश्ती की बड़ी माल में जीतने वाले पहलवान को एक बड़ी बलटोही व एक हज़ार रुपये नगद और हारने वाले पहलवान को दस हज़ार रुपये नगद इनाम दिया गया। मेले में कुश्तियों के आयोजन में सुरजीत सिंह पठानिया, महिंदर सिंह शास्त्री व मास्टर निरी पठानिया ने बतौर रेफरी भूमिका निभाई।
चार दिवसीय परगोड़ मेले में शाहपुर विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पठानिया ने मेले की कुश्तियों का शुभारंभ करने के बाद बाबा सिद्ध गौरिया के मंदिर में शीश नवा कर आशीर्वाद लिया और इलाके की खुशहाली, तरक्की व नई फसल की अच्छी पैदावार की कामना की।
विधायक केवल सिंह पठानिया के छिंज मेले पहुँचने पर छिंज मेला कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह व पंचायत प्रधान हेमराज की अगुआई में मलूक सिंह, रविन्द्र सिंह, भूमि सिंह, उत्तम सिंह, देव राज, बालकृष्ण, महिंदर सिंह, ज्ञान चन्द, राकेश आदि सभी सदस्यों ने ढोल की थाप पर हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। छिंज मेला कमेटी ने केवल सिंह पठानिया को शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। पठानिया ने चंगर क्षेत्र परगोड़ के बाबा सिद्ध गोरिया के छिंज मेले की कमेटी सहित चंगर क्षेत्र की सम्मानित समस्त जनता को परगोड़ के बाबा सिद्ध गोरिया के छिंज मेले में की शुभकामनाएं दी।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मेले हमारी हिन्दू संस्कृति को जिंदा रखते है।भाई चारे को बना कर रखते है। मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं। मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है तथा मेलों से संस्कृति को संरक्षित करने को मिलता है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!