बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्यऊना जिला में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत उपमंडल बंगाणा में आज प्रातः 8 बजे ‘ वोट फॉर डेमोक्रेसी, वोट करेगा कुटलैहड़’ जागरूकता संदेश के साथ रिटर्निंग अधिकारी कुटलैहड़-45 कम एसडीएम सोनू गोयल की अध्यक्षता में आज ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मैराथन बंगाणा टैक्सी स्टैंड में रिटर्निंग अधिकारी कुटलैहड़-45 कम एसडीएम सोनू गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जोकि हटली चौक पर संपन्न हुई। रन फॉर डेमोक्रेसी’ मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंश ठाकुर ,अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के छात्र ने , द्वितीय स्थान हर्ष ठाकुर ,गवर्नमेंट आईं टी आई बंगाणा के छात्र ने और तृतीय स्थान विशाल कुमार, गवर्नमेंट आईं टी आई बंगाणा के छात्र ने प्राप्त किया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी कुटलैहड़-45 कम एसडीएम श्री सोनू गोयल ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य युवाओं सहित सभी मतदाताओं को चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है, ताकि चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा थीम चुनाव का पर्व, देश का गर्व दिया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से विभिन्न तरह के एक्टिविटी , सोशल मीडिया व प्रचारकों का प्रयोग किया जा रहा है। इस बार चुनाव में अधिकतर लोग अपना मत का पहली बार प्रयोग करेंगे। इसके लिए हर स्तर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वीप कुटलैहड़ 45 विधानसभा स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी , इलेक्शन कानगो जीवन शर्मा, डॉ. विनोद कुमार,आदि मौजूद रहे।