ऊना/बड़सर,जोगिंद्र देव आर्य
पंजाब के होशियारपुर जिला के गांव जनोड़ी के श्रद्धालुओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनोड़ी से लेकर, बाबा बालक नाथ गुफा के बाहर श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की ,यह जानकारी देते हुए जनोड़ी के प्रसिद्ध समाज सेवी सुरिंदर सिंह छिंदा ने बताया कि हम पिछले काफी वर्षों से बाबा बालक नाथ के लिए जनोड़ी के गांव टनडोह से पैदल यात्रा करते आ रहे है उसी कड़ी में हमारी इस वर्ष की यात्रा 16 मई से आरम्भ हुई थी और 19 तरीक को सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ के दर्शन ऊपरांत सम्पन्न हुई इस चार दिन की यात्रा में पूरे समूह व समाज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाए की गई थी जिस मे तमाम पैदल यात्री श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने की विशेष सुविधा उप्लवद करवाई गई थी। और उस के साथ साथ राहगीर श्रद्धालुओं के लिए भी पिछले चार दिनों से अलग अलग स्थान पर लंगर भी लगए गे थे, जिस मे कमेटी द्वारा, चाय, चिप्स, पकोड़ो, आइसक्रीम के साथ साथ स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया था, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हर बार बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को वहाँ पहुचाया जाए । ताकि उनकी भी मनोकामना पूरी हो सके, इस मौके पर हरदीप सिंह,सुरमी सिंह,संजू,रफ़ी, रोहित,अंश,सनी डडवाल, रिंकु,गोरु,निखिल,कृष आदि शामिल रहे।