हिमाचल प्रदेश
नैना देवी के सिद्ध पीठो़ं में रही श्रद्धालुओं की धूम

नैना देवी के सिद्ध पीठो़ं में रही श्रद्धालुओं की धूम
सुभाष चंदेल
बिलासपुर
23 मई
नैना देवी के सिद्ध पीठो़ं में रही श्रद्धालुओं की धूम
श्री नैना देवी जी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत चंगर क्षेत्र की पंचायतों के साथ साथ पंजाब में भी बाबा बालक नाथ मंदिरों मैं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
, गौरतलब है कि जेष्ठ, महीने के दूसरे रविवार को गांव धरा झज्जर राजबड़ी टोबा बसी टरवाड मयोठ बैहल के साथ ही चंगर, क्षेत्र की , सिद्धबाबा बालक नाथ के मंदिरों श्रद्धालुओं ने अपनी मंनत पूरी होने के उपलक्ष्य पर बाबा बालक नाथ के मंदिरों में नतमस्तक हुए
उल्लेखनीय है कि इस इस महीने को स्थानीय भाषा में बड़ा महीना भी कहा जाता है और सभी लोग अपने अपने सिद्ध पीठों में जातर लेकर जाते हैं इस अवसर पर सभी मंदिरों में भंडारे और जगह-जगह ठंडे पानी की छबीले भी लगाई गई